वृन्दावन के महंत पर युवक ने कुकर्म का लगाया आरोप, नशीला पदार्थ खिलाकर किया था बेहोश
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 12:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के एक युवक ने वृन्दावन के एक आश्रम के महंत पर उसके साथ कुकर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर साथियों से भी कुकर्म कराने का आरोप लगाया है । पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी एक युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह घटना 22 नवंबर 2022 की है। उन दिनों वह वृन्दावन के एक आश्रम के महंत के पास रह रहा था।
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार एक दिन महंत ने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ कुकर्म किया और इसका वीडियो भी बनाया। फिर वीडियो के जरिए उसे डरा- धमकाकर अपने साथियों से भी कुकर्म कराया। उन्होंने कहा कि युवक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि विरोध करने में उसके साथ मारपीट की गई। वह किसी तरह आश्रम से निकलकर अपने घर पहुंचा, तो संत के लोगों ने उसे तलाशना शुरू कर दिया और उसे व उसके परिजन को भी जान से मारने धमकी दी गई।
एसएसपी ने बताया कि युवक ने महंत पर अत्यंत गंभीर आरोप लगाए हैं, मामला बहुत पुराना है इसलिए पहले पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है, रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।