₹3.70 लाख में मोटापा कम करवाने गई महिला और फिर..., परिजनों ने डॉक्टरों को ठहराया जिम्मेदार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गढ़ रोड स्थित Nutema Hospital में मोटापा कम कराने की सर्जरी के बाद एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रजनी देवी के रूप में हुई है, जो भाजपा महानगर महामंत्री अरविंद मारवाड़ी की बहन और सपा नेता सनी गुप्ता की मां थीं।
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि ऑपरेश करने वाले डॉक्टर ऋषि सिंघल की लापरवाही से रजनी देवी की जान गई। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन समय पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया और न ही किसी वरिष्ठ डॉक्टर को बुलाया गया। जब हालत गंभीर हो गई, तब भी उन्हें किसी बड़े अस्पताल में रेफर नहीं किया गया।
₹3.70 लाख में लिया था सर्जरी पैकेज
परिजनों के मुताबिक रजनी देवी और उनकी बेटी शिवानी ने मोटापा कम कराने के लिए ₹3.70 लाख का पैकेज लिया था। दोनों का ऑपरेशन 11 जुलाई को हुआ था, जिसमें आंत की सर्जरी भी शामिल थी। बेटी शिवानी की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन रजनी देवी की तबीयत ऑपरेशन के बाद खराब होती चली गई और अंत में उनकी मौत हो गई।
अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला
मंगलवार को मौत की खबर मिलते ही परिजन और राजनीतिक समर्थक अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसने लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
अस्पताल का क्या कहना है?
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सर्जरी पूरी तरह मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार की गई थी। मरीज की तबीयत पोस्ट-ऑपरेशन जटिलताओं के कारण बिगड़ी। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
फिलहाल महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।