पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 11:00 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में अत्यंत ज्वलनशील ईंधन से भरे एक वैगन में आग लगन से हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मचारियों की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया और फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। 

रेलवे स्टेशन के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर सहारनपुर से भरतपुर ईंधन लेकर जा रही मालगाड़ी यार्ड में खड़ी थी। भीषण गर्मी के कारण मालगाड़ी का आखिरी से पहला वैगन अत्यधिक गर्म हो गया और उसके ऊपरी ढक्कन से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। 

इंजन द्वारा वैगन को तुरंत ट्रेन के बाकी वैगन से अलग किया गया और आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। इसके तुरंत बाद, कई दमकल गाड़यिां मौके पर पहुंचीं और आग पूरी तरह से काबू पा लिया गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि अगर और देरी होती, तो आग फैल सकती थी और पूरी मालगाड़ी इसकी चपेट में आ सकती थी, जिससे भयावह दुर्घटना भी हो सकती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News