मारुति सुजुकी का बड़ा कदम: ईवी पर ग्राहकों का भरोसा बढ़ाने के लिए कंपनी किराए पर देगी पेट्रोल कार
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 10:21 AM (IST)
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को बाजार में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी न केवल इस कार को लॉन्च करने पर ध्यान दे रही है, बल्कि इसके साथ एक मजबूत चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की चिंता न हो।
ग्राहकों की सुविधा का खास ध्यान
मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि ईवी ग्राहकों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए पेट्रोल कार या मजबूत हाइब्रिड कार किराए पर उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग और सेल्स) पाथों बनर्जी ने कहा- "अगर आपके पास सिर्फ एक ईवी है, तब भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बस एक ईवी खरीदनी है और बाकी सारी सुविधाओं की जिम्मेदारी हम पर छोड़ दें।"
ई-विटारा की खासियतें
लॉन्ग व्हीलबेस: ई-विटारा 2,700 मिलीमीटर लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी।
500 किलोमीटर की रेंज: एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर तक चलेगी।
चार्जिंग नेटवर्क: कंपनी भारत के 100 प्रमुख शहरों में हर 5-10 किलोमीटर पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।
1,000 शहरों में तैयार होंगी सर्विस वर्कशॉप
मारुति सुजुकी का कहना है कि ई-विटारा लॉन्च होने तक 1,000 शहरों में उनकी 1,500 सर्विस वर्कशॉप को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार कर दिया जाएगा। यहां ग्राहकों को उनकी ईवी से जुड़ी हर तरह की सर्विस आसानी से मिलेगी।
सबस्क्रिप्शन और किराए पर कार की सुविधा
कंपनी ने यह भी बताया कि ईवी ग्राहकों को लंबी यात्राओं के लिए पेट्रोल या हाइब्रिड कार किराए पर देने की सुविधा मिलेगी। अगर कोई ग्राहक दिल्ली से पहाड़ों की यात्रा पर जाना चाहता है, तो वह कुछ दिनों के लिए पेट्रोल या हाइब्रिड कार जैसे अर्टिगा किराए पर ले सकता है। किराए का भुगतान केवल उन्हीं दिनों का करना होगा, जिन दिनों कार का इस्तेमाल किया गया हो।
चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ऐप सुविधा
चार्जर की जानकारी: कंपनी 'ई फॉर मी' नामक एक ऐप लॉन्च करेगी, जिसमें सभी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी दी जाएगी।
घरों पर चार्जर की सुविधा: ग्राहकों के घरों पर 7.2 किलोवाट क्षमता वाले चार्जर लगाने की सुविधा भी दी जाएगी।
100 प्रमुख शहरों पर फोकस: भारत में ईवी बाजार का 97% हिस्सा 100 प्रमुख शहरों में है। इसी को ध्यान में रखते हुए इन शहरों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा।
ग्राहकों को मिलेगा भरोसा
बनर्जी ने बताया, "हमारा मकसद है कि ईवी को पहली कार के रूप में खरीदारों के लिए भरोसेमंद बनाना। इसके लिए हम हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।"