दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। एक टैंकर जो बेंजिल केमिकल से भरा हुआ था बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार टैंकर तेज रफ्तार में था। अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और टैंकर सड़क के किनारे पलट गया। पलटते ही टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया।

 

यह भी पढ़ें: अगले 5 वर्षों में 200,000 बैंकिंग नौकरियां छीन लेगा AI

 

पुलिस और फायर ब्रिगेड की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ियों को भी बुलाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान टैंकर को हटाने के लिए दो बड़ी क्रेन लगाई गईं लेकिन आग ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया।

क्या है बेंजिल केमिकल?

टैंकर बेंजिल केमिकल से भरा था। यह केमिकल बेहद ज्वलनशील होता है और आग को तेजी से बढ़ा सकता है। इसलिए आग पर काबू पाने में ज्यादा मुश्किलें आईं।

हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं 

इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।

ट्रैफिक पर असर

हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने रास्ते को साफ करवाने और ट्रैफिक बहाल करने में घंटों मेहनत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News