Earthquake Alert: यहां कभी भी आ सकता है विनाशकारी भूकंप, इन इलाकों में भारी तबाही की भविष्यवाणी
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा के युकोन क्षेत्र में वैज्ञानिकों ने एक गंभीर भूगर्भीय खोज की है, जो भविष्य में बड़ा खतरा बन सकती है। इस जगह का नाम है ‘टिंटिना फॉल्ट’, जो अब तक शांत थी, लेकिन अब इसमें भूकंपीय दबाव खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। विशेषज्ञों का दावा है कि यह फॉल्ट लाइन किसी भी समय 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप पैदा कर सकती है।
क्या है टिंटिना फॉल्ट?
यह फॉल्ट लाइन युकोन से शुरू होकर अलास्का तक फैली हुई है, जिसकी लंबाई करीब 1,000 किलोमीटर है। यह ब्रिटिश कोलंबिया होते हुए दक्षिणी कनाडा की एक और प्रमुख फॉल्ट से जुड़ती है। 12,000 सालों से शांत यह रेखा अब दबाव से भरी हुई है और भूवैज्ञानिकों का मानना है कि इसके फटने से बड़ा भूकंप आ सकता है।
भूकंप का खतरा कितना गंभीर?
वैज्ञानिकों की रिसर्च बताती है कि यह फॉल्ट पिछले 26 लाख वर्षों में 1,000 मीटर, और 1.36 लाख साल में 75 मीटर खिसकी है। वर्तमान में इसमें 6 मीटर दबाव जमा हो चुका है, जो एक गंभीर झटका देने के लिए पर्याप्त है। वैज्ञानिक सैटेलाइट डेटा और LiDAR तकनीक की मदद से जमीन पर पुराने भूकंपों के संकेत (स्कार्प्स) तलाश रहे हैं।
प्रभावित हो सकते हैं ये इलाके
इस क्षेत्र में मौजूद छोटे कस्बे जैसे डॉसन सिटी (जनसंख्या 1,600) और आसपास की खनन परियोजनाएं इस संभावित भूकंप से प्रभावित हो सकते हैं। साथ ही, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ जाएगा। हालांकि यह इलाका पहले से ही भूकंपीय संवेदनशील माना जाता है, फिर भी वैज्ञानिक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
भविष्य की योजना और चेतावनी
वैज्ञानिक थेरॉन फिनले ने बताया कि यह फॉल्ट धरती के दबाव को धीरे-धीरे जमा कर रही है और यह नहीं कहा जा सकता कि यह कब सक्रिय होगी। उन्होंने आगे कहा कि यह एक भूवैज्ञानिक टाइम बम की तरह है – शायद हमारे जीवनकाल में ही फट जाए, या और समय ले,"। फॉल्ट की सटीक स्थिति और खतरे का आकलन करने के लिए वैज्ञानिक मिट्टी में गड्ढे खोदकर प्राचीन भूकंपों के सबूत तलाश रहे हैं।