केरल में छात्र ने किया सुसाइड, मां ने कहा- ‘ब्लू व्हेल’ ने ली मेरे बेटे की जान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली: मोत की गेम ‘ब्लू व्हेल’ के कारण सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इसकी चपेट में आकर केरल में 11वीं के एक स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी। दरअसल पिछले महीने 22 वर्षीय एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके परिवार ने आज कहा कि उन्हें ऐसा संदेह है कि यह ‘ब्लूव्हेल चुनौती’ के प्रति जुनून का मामला हो सकता है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र सावंत की मां ने कहा कि उसने अपनी बांहों पर ब्लेड से काट लिया था लेकिन परिवार को लगा कि इसकी वजह अवसाद है।

उसे कई बार काउंसङ्क्षलग के लिए ले जाया गया लेकिन उसका व्यवहार असामान्य ही बना रहा। वह रातभर कंप्यूटर गेम खेला करता था। सांवत कालेज जाने का कहकर घर से निकला था लेकिन बाद में कुछ संबंधियों ने उसे थालासेरी बीच के पुल के किनारे बैठे देखा था। पुलिस को संदेह था कि उसने मौत को गले लगाने का कदम किसी संबंध में असफल होने के बाद उठाया था। वह हॉरर फिल्में देखता था, उसने ब्लेड से अपनी कलाइयां काटी थीं और कंपास की मदद से अपने सीने पर ‘एसए’ गोद लिया था। आईजीपी मनोज अब्राहम ने कहा कि पुलिस को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि केरल में किसी ने इस गेम को डाउनलोड किया है या नहीं। लड़के के परिवार ने इसके पीछे ‘ब्लूव्हेल चैलेंज’ गेम होने का संदेह जताया था।

पहले भी की थी मरने की काेशिश
लड़के की मां ने बताया कि उनके बेटे ने गत नवंबर में गेम डाउनलोड किया था। उन्होंने बताया कि बेटे ने कहा था कि गेम के अंतिम चरण में आपको या तो आत्महत्या करनी होती है या फिर किसी की हत्या करनी पड़ती है। मैं डर गई थी और मैंने बेटे से कहा था कि वह यह गेम नहीं खेले। इसके बाद लड़के ने कंपास से खुद को घायल कर लिया था और एक बार नदी में कूद गया था। हालांकि बाद में उसे बचा लिया गया था। महिला ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले लड़के ने अपने फोन से गेम डिलीट कर दिया था। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  केंद्र सरकार ने इंटरनेट क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ी गूगल, फेसबुक, व्हॉटसएप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को तत्काल इस गेम के ङ्क्षलक हटने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News