क्लासरूम में आया छात्रा को साइलेंट अटैक, पल भर में थम गई सांसे, स्कूल में मच गया हडकंप
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कासगंज जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अफीफा की स्कूल के अंदर अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली सदर क्षेत्र के बिलराम गेट स्थित एक निजी स्कूल में हुआ।
कक्षा में पढ़ाई के दौरान अचानक गिर पड़ी छात्रा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अफीफा पढ़ाई के दौरान अचानक कक्षा में गिर पड़ी। पहले सभी को लगा कि उसे चक्कर आया है, लेकिन जब कुछ ही मिनटों में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत संभालने की कोशिश की। अफसोस की बात है कि छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
घटना की खबर मिलते ही अफीफा के परिजन स्कूल पहुंचे। बेटी की मौत की खबर सुनकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार में गहरा मातम पसरा हुआ है और कोई भी इस हादसे पर यकीन नहीं कर पा रहा है।
परिजनों ने नहीं की किसी कार्रवाई की मांग
शोक में डूबे परिजनों ने कानूनी कार्यवाही से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। अब वे सिर्फ अपनी बेटी की यादों के सहारे जीना चाहते हैं।
स्कूल में भी छाया मातम
इस घटना के बाद पूरे स्कूल में गम और सन्नाटे का माहौल है। शिक्षक और सहपाठी अफीफा के जाने से बेहद आहत हैं और अभी तक इस दुखद घटना से उबर नहीं पाए हैं।
बढ़ते साइलेंट हार्ट अटैक पर चिंता
यह घटना एक बार फिर इस ओर इशारा करती है कि साइलेंट हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियां अब किशोर उम्र के बच्चों में भी देखी जा रही हैं। ऐसे में समय रहते स्वास्थ्य जांच और जागरूकता बेहद ज़रूरी हो गई है।