रैंप वॉक पर चमक रही थी मॉडल… फिर एक पल में ऐसा क्या हुआ कि सबकी सांसें थम गईं, VIDEO

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कैटवॉक पर आमतौर पर मॉडल्स पूरे कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ रैंप पर चलती नजर आती हैं। फैशन शो का मतलब ही होता है स्टाइल, आत्मविश्वास और परफेक्शन। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन सब धारणाओं को पल भर में तोड़ देता है। कैमरे ऑन हैं, तेज लाइटें चमक रही हैं, म्यूजिक बज रहा है और मॉडल पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है। तभी अचानक ऐसा कुछ होता है कि लोग फैशन भूलकर सांस रोक लेते हैं।

रैंप पर चलती मॉडल अचानक स्टेज से गिरी

वायरल वीडियो में एक मॉडल शानदार अंदाज में कैटवॉक करती नजर आती है। उसकी चाल संतुलित है, चेहरे पर आत्मविश्वास साफ दिखता है और लुक पूरी तरह प्रोफेशनल लगता है। ऑडियंस की नजरें उसी पर टिकी होती हैं और हर कोई उसके अगले कदम को देख रहा होता है। लेकिन अगले ही पल ऐसा होता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

एक कदम आगे बढ़ा और पलट गया पूरा माहौल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चलते-चलते मॉडल स्टेज की तय सीमा से आगे निकल जाती है। रैंप का किनारा उसके ध्यान में नहीं आता और वह सीधे नीचे गिर पड़ती है। जैसे ही यह हादसा होता है, ऑडियंस में हलचल मच जाती है। कई लोग अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं और कुछ पलों के लिए पूरा माहौल सन्न रह जाता है। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, जिससे लोग यह जानने के लिए बेचैन हो जाते हैं कि मॉडल को कहीं चोट तो नहीं आई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Entertainment (@hyderabad_ki_awaam)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट hyderabad_ki_awaam से शेयर किया गया है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग इसे लाइक भी कर रहे हैं। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है और यूजर्स जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

‘पापा की परी उड़ क्यों नहीं पाई?’ यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पापा की परी उड़ नहीं पाई।” वहीं दूसरे ने लिखा, “बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है।” एक अन्य यूजर का कहना था कि “फोकस लाइट की वजह से मॉडल को स्टेज का किनारा दिखाई नहीं दिया।” हादसा भले ही अचानक हुआ हो, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News