मुंबई में 57 मंज़िला इमारत में लगी भीषण आग, मचा हाहाकार... मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ियां

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के लालबाग इलाके में 57 मंज़िला इमारत में भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने इमारत के ऊपरी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इस बिल्डिंग का नाम "सालसे द 27" है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

यह बिल्डिंग भायखला ईस्ट में बी.ए. रोड पर न्यू ग्रेड इंस्टा मिल के पास स्थित है। आग का धुआं पूरे इलाके में दूर-दूर तक देखा गया है। बताया जाता है कि यह गगनचुंबी इमारत 57 मंजिल की है, जबकि आग 42वीं मंजिल पर लगी है।

इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। जब मुंबई फायर ब्रिगेड को आग की सूचना मिली, तो उसने माइनर (लेवल-1) फायर इमरजेंसी घोषित कर दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News