बच्चों से भरे Child Hospital में लगी भीषण आग, मरीजों और परिजनों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के समय अस्पताल में 17 से 18 बच्चे और उनके परिजन मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर धुआं भरने से मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ की मदद से मरीजों को सीढ़ी के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुछ नवजात शिशुओं को कपड़े में लपेटकर नीचे उतारा गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, दमकल कर्मियों को धुएं के कारण अंदर जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अस्पताल संचालक डॉ. सीके गुप्ता की पत्नी अपर्णा ने बताया कि वह अपने कार्यालय में कार्य कर रही थीं, तभी पूरे परिसर में धुआं भर गया। सूचना मिली कि आग बेसमेंट में लगी है। उन्होंने बताया कि संभवतः बैटरी ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, हालांकि सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है।

घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। यह घटना अस्पतालों में सुरक्षा मानकों की महत्ता को उजागर करती है। अस्पतालों में नियमित फायर ऑडिट और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है ताकि मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News