खेल जगत को झटका: टेनिस स्टार राधिका यादव की हत्या, पिता ने ही उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुग्राम से गुरुवार को आई एक खबर ने खेल जगत समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। 25 वर्षीय उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में गुरुवार को दोपहर क़रीब 12 बजे राधिका पर उसके पिता ने एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन सीधे राधिका को लगीं। गोली लगने के बाद उसे तत्काल पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिवॉल्वर से निकली नफरत
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो राधिका के पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी पुलिस ने बरामद कर ली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका के सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की आदत से पिता नाराज़ थे। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर घर में लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन भी इसी मुद्दे पर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर पिता ने रिवॉल्वर निकालकर बेटी पर गोलियां चला दीं।
टेनिस जगत में थी दमदार पहचान
राधिका यादव कोई आम लड़की नहीं थी। उसने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट्स, जैसे कि ITF और WTA में हिस्सा लिया था। करियर की सर्वश्रेष्ठ ITF रैंकिंग 1638 रही थी। खेल के प्रति उसका जुनून और समर्पण बचपन से ही नज़र आता था, और यही कारण था कि उसने बहुत कम उम्र में भी खुद को एक प्रतिभावान खिलाड़ी के तौर पर साबित कर लिया था।
परिवार में सदमा
इस भयावह वारदात के बाद राधिका के परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर है। पुलिस ने बताया कि अभी तक हत्या के पीछे का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन घरेलू विवाद और सोशल मीडिया एक्टिविटी को प्रमुख वजह माना जा रहा है। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है, और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।