7 लोगों की मौत, 6 लापता... स्कूल भी बंद, बारिश से मच गया हाहाकार, अगले 2 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 09:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियां और नाले उफान पर हैं, तो कई जगह जलभराव और सड़कें धंसने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। अब तक पानी में डूबने, करंट और आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लोग अब भी लापता हैं।

कोटा में चंबल नदी में बहने से 6 लोग लापता

कोटा जिले के निमोदा हरिजी गांव में चंबल नदी के पास एक मंदिर पर दर्शन को पहुंचे 7 लोग तेज बहाव में बह गए। राहत की बात यह रही कि SRDF की टीम ने एक को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन बाकी 6 लोगों की तलाश अब भी जारी है। इसके अलावा बंधा धर्मपुरा और रानपुर थाना क्षेत्र में बारिश का पानी घुसने से स्कूल, फैक्ट्रियों और अन्य संस्थानों में भी जलभराव हो गया है।

छात्रों का रेस्क्यू, एक युवती की मौत

महर्षि अरविंद इंजीनियरिंग कॉलेज, कोटा में परीक्षा देने पहुंचे लगभग 150 छात्र बारिश के कारण फंस गए। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम (SDRF) ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को बाहर निकाला। इसी दौरान एक युवती स्कूटी समेत नाले में बह गई, जो परीक्षा देने कॉलेज जा रही थी। रेस्क्यू टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया।

जोधपुर रेलवे स्टेशन डूबा, स्कूल बंद

जोधपुर में भारी बारिश के बाद रेलवे स्टेशन सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। रेलवे की पटरियां भी पानी में डूबी हुई हैं। स्थिति को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है और बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।

जयपुर में सड़क धंसी, हादसा टला

राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो पिलर नंबर 148 के पास की सड़क धंस गई है, जिससे वहां 10-12 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्कूटी सवार युवक रात में इस गड्ढे में गिर गया था, लेकिन लोगों ने समय रहते उसे बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अब तक तीन बड़े गड्ढे बन चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ वन-वे ट्रैफिक चालू रखा है, जो सवाल खड़े करता है।

चित्तौड़गढ़ में पिकनिक पर गए 3 छात्रों की मौत

निलिया महादेव झरने पर पिकनिक मनाने आए नर्सिंग के तीन छात्र पानी के तेज बहाव में डूब गए। ये हादसा चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र में हुआ।

भरतपुर में मकान गिरने से युवक की मौत

भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में रात ढाई बजे दो मंजिला मकान की छत गिरने से एक युवक मलबे में दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौसम विभाग का अलर्ट

  • मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।
  • 15 जुलाई को जोधपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और बीकानेर में तेज बारिश हो सकती है।
  • 16 जुलाई को अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने आमजन से जरूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं, नदी-नालों के पास जाने से बचें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News