माता वैष्णो देवी के भवन में लोडेड पिस्टल लेकर घुसी महिला, मचा हडकंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर में एक महिला के पास से लोडेड पिस्टल मिलने से हड़कंप मच गया। यह महिला दिल्ली की रहने वाली ज्योति गुप्ता है, जिसे मंदिर परिसर में सुरक्षा जांच के दौरान पकड़ा गया।
कैसे पकड़ी गई महिला?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 14-15 मार्च की रात को भवन (गर्भगृह) के पास एक चौकी पर तलाशी के दौरान महिला के पास से एक पिस्टल और छह राउंड गोलियां बरामद हुईं। जांच में पता चला कि इस पिस्तौल का लाइसेंस कई साल पहले ही खत्म हो चुका था।
क्या किसी साजिश का हिस्सा थी महिला?
महिला के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अब यह जांच की जा रही है कि क्या वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थी या स्वयं कोई साजिश रच रही थी।
दूसरा मामला भी आया सामने
इसी तरह की एक और घटना में, उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्री संजय सिंह के बैग से दो कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।