बॉलीवुड में मचा हड़कंप: आलिया भट्ट की असिस्टेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली: बॉलीवुड की चमक-धमक के पीछे कई बार ऐसे काले राज छुपे होते हैं, जो सामने आने पर सभी को चौंका देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की बेहद करीबी पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने आलिया भट्ट के पर्सनल अकाउंट्स और उनकी कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड से मिलाकर लगभग ₹76,90,892 रुपये की धोखाधड़ी की है।

भरोसे के बदले मिला विश्वासघात
पुलिस के मुताबिक, वेदिका शेट्टी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक लंबे समय तक पैसों की हेराफेरी की। जुहू पुलिस थाने में दर्ज मामले की जांच के बाद शुरुआती सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस धोखाधड़ी को कैसे अंजाम दिया गया, पैसे कब-कब और किस तरीके से निकाले गए—इसकी तफ्तीश अभी जारी है।

आलिया की 'इनर सर्कल' में थीं वेदिका
वेदिका प्रकाश शेट्टी सिर्फ एक कर्मचारी नहीं, बल्कि आलिया भट्ट की ‘इनर सर्कल’ का हिस्सा मानी जाती थीं। वे आलिया की पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थीं और प्रोडक्शन हाउस के कई महत्वपूर्ण कामकाज में सीधा दखल रखती थीं। इसी नजदीकी का फायदा उठाकर उन्होंने पैसों की बंदरबांट की।

प्रोडक्शन हाउस की पृष्ठभूमि
आलिया भट्ट का प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस 2022 में तब चर्चा में आया था, जब इस बैनर की पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ को-प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी थे।

मौजूदा प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं आलिया
वर्तमान में आलिया अपनी अगली फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो एक स्पाई यूनिवर्स फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी, और यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा वे जल्द ही रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी दिखाई देंगी। उनके पास फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ जैसी बड़े बजट की फिल्म भी है, जिसमें कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे उनके साथ हैं।

अब तक चुप है आलिया की टीम
हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह एक ऐसे इंसान द्वारा किया गया फ्रॉड है, जो आलिया के सबसे नजदीकी पेशेवर लोगों में शामिल थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News