सरेआम महिलाओं के साथ घिनौनी हरकत... वायरल हुए 45 वीडियोज ने इंटरनेट पर मचा दी खलबली

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की चुपके से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में 26 वर्षीय युवक गुरुदीप सिंह को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अब तक 45 से अधिक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे, जिनमें महिलाओं की निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया था।

इंस्टाग्राम पर टैग कर की गई शिकायत से हुआ खुलासा
इस शर्मनाक कृत्य का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखे जाने के बाद बेंगलुरु पुलिस को इंस्टाग्राम पर टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।

बेंगलुरु दक्षिण के डीसीपी लोकेश जगलासर ने बताया कि बनशंकरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपी बिना महिलाओं की अनुमति के वीडियो बनाकर अश्लील अंदाज़ में सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था।

महिलाओं को मिलने लगे अश्लील संदेश
एक महिला ने शिकायत में बताया कि जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, तो उसे अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज आने लगे। इससे मानसिक उत्पीड़न और असुरक्षा की भावना भी पैदा हुई।

आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट को किया जा रहा है बंद
पुलिस फिलहाल आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करने की प्रक्रिया में है। आरोपी ने चर्च स्ट्रीट और अन्य व्यस्त सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के वीडियो बनाए थे। ये वीडियो उनकी सहमति के बिना रिकॉर्ड किए गए थे। एफआईआर में स्पष्ट किया गया है कि आरोपी ने महिलाओं की निजता का उल्लंघन और गरिमा को ठेस पहुंचाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News