मंदिर जाते 30 श्रद्धालुओं पर हाथियों के झुंड ने किया हमला, 3 की मौत...3 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के जंगल में सोमवार को देर रात हाथियों के हमले में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आनन-फानन में घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए हैं।

क्या कहती है पुलिस?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘तालाकोना मंदिर के लिए निकले 30 श्रद्धालुओं के एक समूह पर जंगल में सोमवार को देर रात दो बज कर करीब 30 मिनट पर हाथियों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिससे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।''
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि घायल हुए तीन लोगों में से एक की हालत गंभीर है, जबकि बाकी दो खतरे से बाहर हैं। पुलिस के अनुसार, यह जंगल ओबुलवारीपल्ले मंडल के वाई कोटा क्षेत्र में आता है और ऐसा माना जाता है कि श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले झुंड में 15 हाथी शामिल थे। पुलिस ने मृतक श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि हमले से बचने में कामयाब रहे श्रद्धालुओं को वापस घर भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें....
यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी भीषण आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान 

राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां जयपुर से खाटू श्याम जी जा रही जयपुर डीपो की रोडवेज बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बस में कुल 50 यात्री सवार थे, जिन्होंने अपनी जान बचाने के लिए समय रहते बस से कूदकर भाग निकाला।
PunjabKesari
50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रींगस थाना क्षेत्र की है। यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सरगोठ के पास आते ही बस चालक को आग लगने का आभास हुआ और उन्होंने बस को सड़क किनारे स्थित एक होटल के पास खड़ा कर दिया। जैसे ही आग बढ़ी, यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही रींगस नगर पालिका की दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News