जम्मू-कश्मीर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, उरी सेक्टर में बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 09:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने गोला बारुद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना और पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से नियंत्रण रेखा के समीप उरी सेक्टर के चरुंदा गांव की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया।
J&K | In a joint operation of the Army and J&K police 200 rounds of AK Ammunition, 8 Chinese Grenades & IED material were recovered at Churanda area of Uri sector. Further probe underway: J&K Police pic.twitter.com/dshgWxIWsT
— ANI (@ANI) December 6, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘तलाश अभियान के दौरान टीम ने 200 एके गोलियों, आठ चीनी ग्रेनेड और आईईडी सामग्री समेत गोला बारुद का जखीरा बरामद किया।'' प्रवक्ता ने बताया कि उरी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।