बड़ा हादसा: 31 लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, 4 युवक डूबे, एक का शव मिला, कई लापता
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। 31 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई, जिसमें चार युवक डूब गए। इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अभी भी लापता हैं। यह घटना गंगा नदी थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे हुई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, नाव पर कुल 31 लोग सवार थे, जिनमें से 28 लोग किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। ये सभी लोग गंगा पार कर रहे थे। नाव पर क्षमता से ज़्यादा लोग सवार थे और गंगा का बहाव भी तेज़ था, जिसकी वजह से नाव असंतुलित होकर बीच नदी में पलट गई।
हादसे के समय ये लोग चूहे पकड़ने के बाद दियारा इलाके से लौट रहे थे। सुबह वे सिर्फ 17 लोग थे, लेकिन लौटते समय आसपास के कुछ और ग्रामीण भी नाव पर सवार हो गए, जिससे नाव में कुल 31 लोग हो गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय युवकों ने नदी में छलांग लगाकर काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके साथ डूबे कृष्णा, जमाई और एक अन्य युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। ये सभी चारों युवक आदिवासी समुदाय से हैं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को पटना के बिहटा से बुलाया गया है। यह टीम बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक जिले में ही रहेगी और बचाव कार्य में मदद करेगी।