iPhone 16 Pro Max लेकर भीख मांग रहा था भिखारी, लोग बोले- बिना टेंशन के शौक पूरे करने का बेस्ट तरीका
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 02:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: iPhone खरीदना हर दूसरे भारतीय का सपना है। लोग इस फोन को खरीदने से पहले सोचते जरुर हैं। अच्छी कमाई करने वाले लोगों के लिए iPhone खरीदना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन एक मिडल क्लास या कम कमाई वाले लोगों के लिए कई बार ये फोन खरीदना सिर्फ एक सपना ही रह जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया एक भिखारी काफी वायरल हो रहा है, जिसके हाथ में iPhone 16 Pro Max देखा गया है। एक भिखारी के हाथ में iPhone देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं और अलग- अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
<
अजमेर में एक भीख मांगने वाले के हाथ मै दिखा iPhone 16 Pro Max
— Param Choudhary (@Param_117) January 19, 2025
पूछने पर उसने बताया कि 1 लाख 70 हजार में फोन खरीदा है, जब उससे पूछा गया कि पैसे कहां से आए तो जवाब मिला- मांग कर।
अपने देश मै दान ओर भीख भर भर के दी जाती है। pic.twitter.com/ZQo56Pdbbw
>
राजस्थान का बताया जा रहा है वीडियो-
यह वायरल वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में भिखारी के हाथ में iPhone 16 Pro Max पकड़ा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इसे उसने EMI पर नहीं ब्लकि फुल कैश पेमेंट पर खरीदा। भिखारी की बातें सुनकर वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। लोगों ने जब उससे बात की तो भिखारी ने बताया है कि वह दिव्यांग और बेघर है। इस वीडियो पर लोग अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स
एक यूज़र ने लिखा- यह सबसे अच्छा व्यवसाय है क्योंकि इसमें न तो कोई निवेश करना पड़ता है और न ही नौकरी का कोई खतरा होता है। इसमें ज्यादा मेहनत या तनाव भी नहीं होता। अगर शौक पूरा करना है तो यह सबसे बेहतर है। दूसरे ने लिखा- ये वीडियो फेक लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि वीडियो वायरल कराने के लिए किसी ने उसे अपना फोन पकड़ा दिया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा - भिखारियों को भीख देना ही बंद कर दिया है क्योंकि वो मुझसे अधिक कमाई कर रहे है।