Viral Alert: Subclade K को लेकर वैज्ञानिक टेंशन में क्यों? जानें इस फ्लू स्ट्रेन को खतरनाक मानने के पीछे की वजह

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सर्दी का मौसम शुरू होते ही हर साल सामान्य फ्लू और जुकाम बढ़ता है, लेकिन इस बार हालात अलग नजर आ रहे हैं। दुनिया के कई देशों में H3N2 फ्लू वायरस के एक नए बदले हुए रूप सबक्लेड K के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। यह नया स्ट्रेन वैज्ञानिकों को इसलिए परेशान कर रहा है क्योंकि रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मौजूदा फ्लू वैक्सीन इसे पूरी तरह पहचान नहीं पा रही है। हेल्थ एजेंसियों और डॉक्टरों के मुताबिक यह वेरिएंट पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल सकता है और गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा सकता है। इसी वजह से दुनियाभर में हेल्थ सिस्टम अलर्ट पर हैं।

क्यों बढ़ा वैज्ञानिकों का तनाव?
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले फ्लू सीजन में ही अस्पतालों पर काफी दबाव था। लाखों लोग बीमार हुए, बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हुए और कई जगह मौतों में बढ़ोतरी देखी गई। ऐसे में जब वायरस का एक और ‘म्यूटेटेड स्ट्रेन’ सामने आ गया है, तो डर है कि ये संक्रमण दर को और बढ़ा सकता है। CDC और अन्य एजेंसियां मान रही हैं कि अगर यह स्ट्रेन प्रमुख रूप से फैलने लगा, तो अस्पतालों पर फिर भारी बोझ पड़ सकता है। क्या है सबक्लेड K और क्यों माना जा रहा खतरनाक। वैज्ञानिकों के मुताबिक सबक्लेड K, H3N2 फ्लू वायरस का बदला हुआ रूप है। इसमें लगभग सात बड़ी जेनेटिक बदलाव (म्यूटेशन) पाए गए हैं।

ये म्यूटेशन वायरस को:
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता से बचने, और वैक्सीन की सुरक्षा को चकमा देने। अमेरिका सहित कई देशों में इस स्ट्रेन की बढ़ती रफ्तार को देखकर डॉक्टरों को डर है कि यह तेजी से फैलने वाला और संभावित रूप से गंभीर असर वाला वेरिएंट बन सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि वैक्सीन पूरी तरह न सही, कुछ हद तक सुरक्षा जरूर देती है, खासकर गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की नौबत से बचाने में।

किन लोगों को तुरंत लगवानी चाहिए फ्लू वैक्सीन?
डॉक्टरों ने खासतौर पर कुछ समूहों को तुरंत वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है:
➤ बुजुर्ग 
➤ 5 साल से कम उम्र के बच्चे
➤ पहले से बीमार लोग (जैसे दमा, डायबिटीज, हृदय रोग)
➤ गर्भवती महिलाएं हाई-रिस्क लोगों के संपर्क में रहने वाले लोग
➤ विशेषज्ञ कहते हैं कि बीमारी का इंतजार न करें और जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें ताकि इस फ्लू सीजन में जोखिम कम किया जा सके।
➤ कैसे बचें इस नए फ्लू स्ट्रेन से?


डॉक्टरों की सलाह:
➤ बार-बार हाथ धोएं
➤ भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें
➤ बीमार होने पर घर पर आराम करें
➤ हाई-रिस्क व्यक्तियों के लिए शुरुआती एंटीवायरल दवाएं मददगार हो सकती हैं 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News