iPhone 17 Price: Apple का ग्राहकों को तगड़ा झटका! iPhone 17 खरीदना होगा महंगा, अब बस इतना मिलेगा कैशबैक

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 03:45 PM (IST)

गैजेट डेस्क: अगर आप नया iPhone 17 खरीदने का प्लान बना रह हैं तो एक बार इस खबर पर भी ध्यान दीजिए। कंपनी ने ग्राहकों को दिए जाने वाले कैशबैक ऑफर को अचानक कम कर दिया है, जिससे इस फोन को खरीदना अब महंगा हो जाएगा।

इतना मिलेगा कैशबैक

पहले iPhone 17 Series पर ग्राहकों को ₹6,000 तक का कैशबैक मिल रहा था। लेकिन Apple ने इस कैशबैक को ₹5,000 कम कर दिया है। इसका मतलब है कि अब इस सीरीज पर केवल ₹1,000 का ही कैशबैक मिलेगा।

PunjabKesari

देखा जाए तो कंपनी ने फोन की आधिकारिक कीमत बढ़ाए बिना ही प्रभावी रूप से नए आईफोन की खरीद को महंगा कर दिया है। कैशबैक के कारण फोन थोड़ा सस्ता मिल जाता था, लेकिन अब बचत कम होने का मतलब है कि फोन पहले से ज्यादा कीमत पर मिलेगा। यह नया कैशबैक स्ट्रक्चर शनिवार, 22 नवंबर 2025 से लागू हो गया है। इसके साथ ही जीरो-कॉस्ट EMI स्कीम में भी बदलाव किए जा रहे हैं।

कैशबैक कम क्यों किया गया?

Apple के इस फैसले के पीछे मुख्य वजह सप्लाई चेन में चल रही गंभीर दिक्कतें हैं, जिससे iPhone 17 के बेस मॉडल की मांग और आपूर्ति में दुनिया भर में भारी असंतुलन पैदा हो गया है, जिसमें भारत भी शामिल है।

iPhone 17 के बेस मॉडल की ज्यादा डिमांड के चलते ये फोन out off stock रहता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Flipkart और Amazon के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर पर भी स्टॉक की भारी कमी है। सूत्रों के मुताबिक US में थैंक्सगिविंग सेल्स और चीन में लूनर न्यू ईयर की वजह से आईफोन की भारी मांग है। माना जा रहा है कि Apple इन बाजारों को प्राथमिकता दे सकता है, जिससे भारत में स्टॉक की कमी और बढ़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News