दर्दनाक हादसा: पेट्रोल पंप पर बैठी 60 साल की महिला को कार ने रौंदा, फिर मौके पर हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आगरा के जगदीशपुरा इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए 60 साल की एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हादसे की पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान मुन्नीदेवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने बेटे के साथ बाइक से किसी रिश्तेदार से मिलने जा रही थीं। रास्ते में, उनका बेटा अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए मारुति एस्टेट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रुका। कतार में खड़े होने के दौरान, मुन्नीदेवी पंप पर ही ज़मीन पर बैठ गईं। इसी दौरान, एक दूसरी कार में भी पेट्रोल भरा जा रहा था। जैसे ही पेट्रोल भर गया, कार चालक ने लापरवाही दिखाते हुए गाड़ी को आगे बढ़ाया। ज़मीन पर बैठी मुन्नीदेवी को उसने देखा नहीं और सीधे कार उनके ऊपर चढ़ा दी।

अफरा-तफरी और आरोपी फरार
हादसे के बाद पेट्रोल पंप पर तुरंत अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोग तुरंत महिला की मदद के लिए दौड़े। गंभीर रूप से घायल मुन्नीदेवी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद, कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News