2 साल के बच्चे पर अवारा कुत्तों ने किया हमला, चेहरे पर लगे 10 टांके... उधार लेकर इलाज करवा रहा परिवार
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गोरखपुर के दुमरी चौराहा इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें दो साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक चार-पांच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसके चेहरे और हाथों को बुरी तरह काट लिया।
बुरी तरह घायल हुआ बच्चा
स्थानीय लोगों के अनुसार, घायल बच्चे की पहचान सुंदरम के रूप में हुई है। बच्चा मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन कुत्ते उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। आसपास के लोग डंडे लेकर दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया। तब तक उसके चेहरे और हाथों पर गहरे जख्म बन चुके थे।
यह भी पढ़ें - Gold Price Today: हफ्तेभर में सोना के दामों में दिखा जबरदस्त उछाल, देखें दिल्ली समेत बाकी शहरों में आज क्या है रेट
प्राथमिक इलाज और अस्पताल में भर्ती
सुंदरम को पहले पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार और एंटी-रेबीज वैक्सीन दी। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
- डॉक्टरों ने बच्चे के चेहरे पर 10 टांके लगाए।
- हाथों के गंभीर जख्मों पर ड्रेसिंग की गई।
- भविष्य में निशान मिटाने के लिए एक और सर्जरी की जरूरत बताई गई है।
परिवार उधार लेकर करवा रहा इलाज
बच्चे के पिता रामपाल ने बताया कि अब तक इलाज पर लगभग 70 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं और आने वाले खर्च दो लाख रुपये तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकारी मदद नहीं मिली है और परिवार उधार लेकर इलाज करा रहा है।
यह भी पढ़ें - Post Office Scheme: रोजाना ₹416 की करे बचत और 25 साल बाद पाएं ₹1.03 करोड़; साथ ही लगेगी ₹61,500 की पेंशन
डॉक्टरों के मुताबिक, सुंदरम अब खतरे से बाहर है, लेकिन आने वाले हफ्तों में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की जरूरत होगी ताकि चेहरे और हाथों के निशान ठीक किए जा सकें।