खौफनाक वारदात! स्कूल गेट के बाहर 15 वर्षीय छात्र के सीने पर चाकू से हमला, घायल युवक उसी हालात में पहुंचा थाने

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में 4 सितंबर को एक 15 वर्षीय छात्र पर स्कूल के गेट के बाहर कुछ छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र सीने में चाकू धंसा होने के बावजूद सीधे पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों (15 और 16 साल) को अरामबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल चाकू और टूटी हुई बियर बोतल भी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें - 50 वर्षीय महिला का मिला सड़ा गला शव, पहले दुष्कर्म किया फिर... जांच में जुटी पुलिस

घटना का कारण

जांच में पता चला कि करीब 10–15 दिन पहले एक आरोपी नाबालिग की पिटाई हुई थी और उसे शक था कि पीड़ित छात्र ने इसमें भूमिका निभाई थी। बदले की नीयत से आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर छात्र पर हमला किया। एक आरोपी ने चाकू से वार किया, जबकि अन्य दो ने छात्र को पकड़ रखा और उसे डराने के लिए टूटी बोतल भी दिखाई।

छात्र की हालत स्थिर

छात्र को तुरंत काला कालेवती सरन अस्पताल और फिर राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर चाकू निकाल दिया। पीड़ित की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

यह भी पढ़ें - GST रिफॉर्म का फायदा: लॉन्च होते ही 6 लाख रुपये सस्ती हुई ये ड्रीम कार

पुलिस कार्रवाई

DCP (सेंट्रल) निधिन वाल्सन ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना न केवल इलाके को दहला गई, बल्कि नाबालिग अपराधों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News