दिल्ली में कोविड-19 के 95 नए मामले, 1 और मरीज की मौत, पॉजिटिविटी रेट 0.97 प्रतिशत

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 95 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 0.97 फीसदी रही। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत हुई। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से ये जानकारी मिली। 

विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि 9,742 मरीजों की जांच के बाद इन नए 95 मरीजों का पता चला। नए मामलों समेत दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित होने वाले कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,02,452 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 26,499 पर पहुंच गया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोविड-19 के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है। 

दिल्ली में शनिवार को 89 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.88 प्रतिशत रही और कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हुई। ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में उपचाराधीन कोविड-19 के मरीजों की संख्या 514 है। बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 377 मरीज अपने घर में पृथकवास में रह रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News