भयानक हादसे में गई 7 लोगों की जान, सड़क पर बिछी लाशें, हर तरफ बिखरा खून
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। यह हादसा सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास रात करीब 2:30 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, एसयूवी मैहर जा रही थी और ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की जान चली गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायल लोगों में से नौ को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया और बाकी का इलाज सीधी जिला अस्पताल में हो रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: नहीं रहे 'हैरी पॉटर' में भूत का रोल निभाने वाले एक्टर, 63 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
'हैरी पॉटर' में भूत का किरदार निभाने वाले ब्रिटिश अभिनेता साइमन फिशर बेकर का निधन हो गया है। उन्होंने 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। एक्टर के मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
साइमन फिशर बेकर का निधन 9 मार्च 2025 को हुआ। उनके एजेंट किम बैरी ने बयान जारी कर इस दुखद समाचार की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "आज मैंने साइमन फिशर बेकर को न सिर्फ एक क्लाइंट, बल्कि 15 सालों का करीबी दोस्त भी खो दिया।"