राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 655 नए मामले, बीते 24 घंटों में 2 मरीजों ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 655 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत रही।
Delhi reports 655 new #COVID19 cases, 419 recoveries and 2 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 10, 2022
Active cases 2008 pic.twitter.com/0rzLDETjar
बीते 24 घंटों में 655 नए कोविड-19 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,11,268 और मृतकों की तादाद 26,218 हो गई है। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 21,044 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2008 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटों में 419 मामलों ने रिकवरी दर्ज की है, इसी के साथ अब तक कुल 18,83,042 रिकवर होकर घरों को लौट गए हैं।