24 घंटे फ्री में चलेगा 1.5 टन वाला AC, ठंड खत्म होते ही कर लें ये काम
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 09:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जनवरी अब खत्म होने को है और सर्दियों की विदाई तय मानी जा रही है। होली के बाद ही गर्मियां अपना असर दिखाने लगेंगी और घरों में AC, कूलर और पंखे लगातार चलने लगेंगे। इसका सीधा असर आपके बिजली बिल पर पड़ेगा। अगर आप इस बार बढ़ते बिजली खर्च से बचना चाहते हैं, तो गर्मियां शुरू होने से पहले घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। खास बात यह है कि सोलर पैनल से आप 1.5 टन का AC और पूरे घर का लोड आराम से चला सकते हैं। सवाल बस इतना है- इसके लिए कितने सोलर पैनल चाहिए?
1.5 टन AC कितनी बिजली खपत करता है?
आजकल ज्यादातर घरों में 1.5 टन इनवर्टर AC का इस्तेमाल किया जाता है, जो सामान्य AC के मुकाबले कम बिजली खर्च करता है।
- 1.5 टन इनवर्टर AC हर घंटे करीब 1.4 kW बिजली खपत करता है
- 24 घंटे में यह खपत लगभग 35 यूनिट (kWh) तक पहुंच जाती है
यानी अगर आपको दिनभर AC और घर का बाकी लोड चलाना है, तो कम से कम 35 यूनिट बिजली उत्पादन की जरूरत होगी।
इतनी बिजली के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए?
जहां धूप अच्छी मिलती है, वहां 1 kW का सोलर पैनल सिस्टम रोजाना करीब 5 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।
- 35 यूनिट बिजली के लिए करीब 7 kW का सोलर सिस्टम चाहिए
- यानी आपको 1 kW के 7 से 8 सोलर पैनल अपनी छत पर लगाने होंगे
अगर 8 सोलर पैनल लगाए जाते हैं, तो अच्छी धूप में ये 40 यूनिट तक बिजली जेनरेट कर सकते हैं, जिससे AC के साथ पूरा घर आराम से चल सकता है।
कितना आएगा खर्च?
7 से 8 kW के सोलर पैनल सिस्टम को लगवाने में करीब 7 से 8 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। हालांकि, लंबे समय में यह निवेश आपके बिजली बिल को लगभग शून्य कर सकता है।
रात में AC कैसे चलेगा?
दिन में तो सोलर पैनल से बिजली मिल जाती है, लेकिन रात में AC चलाने के लिए हाइब्रिड सोलर सिस्टम की जरूरत होती है।
- दिन में बनने वाली अतिरिक्त बिजली ग्रिड में चली जाती है
- रात के समय आप वही बिजली ग्रिड से वापस इस्तेमाल कर सकते हैं
- इस सिस्टम से आपका बिजली बिल लगभग फ्री हो जाता है
