''मोदी जी आधार कार्ड छोड़िए, हमें उधार कार्ड दे दीजिए''

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर संसद से लेकर सड़क तक घमासान मचा है। हर कोई नोटबंदी से परेशान नजर आ रहा है। आज महीने की पहली तारीख है लोगों के अकाउंट में पैसे आ गए हैं। लेकिन वह उसको नहीं निकाल पाए रहे हैं।

ऐसे में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि  मैं मोदी जी से कहती हूं आधार कार्ड छोडि़ए, हमें उधार कार्ड दे दीजिए। वह हमें हैप्पी न्यू ईयर 2017 उधार कार्ड दे दें। उनका कहना है कि कम से कम उधान से हम अपना काम तो चला सकते हैं आज के हालात इतने खराब हैं कि लोगों को उधार भी नहीं मिल रहा है।

वहीं, एटीएम में पर्याप्त कैश नहीं होने के कारण लोगों को अभी आगे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नोटबंदी के बाद आज सैलरी पेमेंट का पहला दिन है। कई जगह बैंक खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर नए नोट खत्म हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News