कोलकाता हाईकोर्ट के जज भड़के, कहा- बेटे को डेंगू, अस्पताल नहीं ले रहे कैश

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली:  नोट बंदी के बाद से देश में नोट बदलवाने और खुल्ले पैंसों को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में अब केंद्र सरकार पर कोलकाता हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है। 

सरकार आए दिन अपने फैसले बदल रही है
शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि प्रतिदिन फैसले बदलकर नए नियम लाना ठीक नहीं है। उन्होंने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार ने बिना तैयारी के फैसला लागू किया है जिससे जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही सरकार आए दिन अपने फैसले बदल रही है।  इसी के साथ जज ने अपने बेटे की बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे बेटे को डेंगू है, लेकिन अस्पताल वाले कैश लेने को तैयार नहीं है। 

फैसला लेने से पहले नहीं किया गया होमवर्क
कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी के फैसले को लागू करते वक्त सरकार ने अपने दिमाग का सही इस्तेमाल नहीं किया। हर दिन वो नियम बदल रही है। इसका मतलब साफ है कि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले कोई होमवर्क नहीं किया गया। कोर्ट ने कहा कि हम सरकार का फैसला नहीं बदल रहे, लेकिन इस मामलें में बैंक कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News