INMA-GNI की एलिवेट स्कॉलरशिप के लिए भारत से पंजाब केसरी सहित 4 मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधयों का चयन
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 06:55 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः गुगल न्यूज इनिशेएटिव (GNI) और अंतर्राष्ट्रीय समाचार मीडिया एसोसिएशन (INMA) ने समाचार मीडिया उद्योग में विविधता वाले और समावेशी 50 मीडिया पेशेवरों के लिए तीसरी वार्षिक एलिवेट स्कॉलरशिप की घोषणा की है। 31 देशों के 432 आवेदनों में से चुने गए इन 50 पेशेवरों को INMA और GNI के माध्यम से व्यावसायिक विकास के अवसर प्राप्त होंगे। इस स्कॉलरशिप को हासिल करने वालों में भारत के प्रतिष्ठित सामचार पत्र पंजाब केसरी समूह के प्रोडक्ट मैनेजर इंजीनियर मनिंदर सिंह के अलावा भारत के ही मीडिया संस्थान द इकोनॉमिक टाइम्स की प्रोडक्ट मैनेजर दीक्षा अग्रवाल, द हिंदू के ग्रोथ प्रोडक्ट मैनेजर सिद्धार्थ माहेश्वरी, हिंदुस्तान टाइम्स के डिजिटल विशेषज्ञ महविश कादरी के नाम भी शामिल हैं।
INMA के कार्यकारी निदेशक और CEO अर्ल जे. विल्किंसन ने कहा, " नवाचार और समाचार मीडिया उद्योग के भविष्य के लिए कम प्रतिनिधित्व वाले पेशेवरों को शामिल करना महत्वपूर्ण है और INMA को विविधता और समावेशन में समाचार उद्योग के प्रयासों के साथ साझेदारी करने और सबसे आगे रहने पर गर्व है।" उन्होंने कहा कि ये छात्रवृत्ति ऐतिहासिक रूप से कम-प्रतिनिधित्व और वंचित समूहों को प्रारंभिक-मध्य-कैरियर पदों पर ले जाती है।
GNI के रोबी ब्राउन ने कहा "विविध पृष्ठभूमि से आने वाले समाचार संगठनों, जो कई समुदायों की सेवा कर रहे हैं, गुगल न्यूज इनिशेएटिव के काम का केंद्र है और हमें स्थायी और समाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम करने में इन अवसरों को प्रदान करने के लिए INMA के साथ साझेदारी जारी रखने पर गर्व है।" उन्होंने कहा कि एलिवेट स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य समाचार व्यवसाय को मजबूत करना व नए चेहरों और आवाजों को मीडिया उद्योग के बुनियादी सिद्धांतों के साथ-साथ नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध करवाना है। बता दें कि GNI समाचार लैब Google की एक वैश्विक टीम है जिसका मिशन "मीडिया का भविष्य बनाने में मदद करने के लिए पत्रकारों और उद्यमियों के साथ सहयोग करना" है।