नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, कोरोना के 499 नए मामले, 10 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 11:20 AM (IST)

 जम्मू  (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से फैल रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि फिलहाल वीकेंड लाकडाउन भी कारगर साबित नहीं हो रहा है। वीकेंड लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के बावजूद नए मामलों का मिलना निरंतर जारी है। जम्मू संभाग से आज 73 और कश्मीर संभाग से 426 नए मामले सामने आए। वहीं 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 436 तक पहुंच गया है। इनमें जम्मू संभाग से 34 और कश्मीर संभाग से 402 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। आज तक जम्मू कश्मीर में 6,86,926 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 6,63,354 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 3,81,410 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 43,098 लोगों को रखा गया है और 7310 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 43,640 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 2,86,926 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर ली है। जम्मू कश्मीर में सबसे अधिक 144 मौतें श्रीनगर में हुई हैं।

PunjabKesari

वहीं बारामूल्ला में 73, पुलवामा में 27, कुलगाम में 29, शोपियां में 24, अनंतनाग में 28, बडगाम में 33, कुपवाड़ा में 21, बांदीपुरा में 16, गांदरबल में 7, जम्मू में 23, राजौरी में 3, रामबन में 1, कठुआ में 1, ऊधमपुर में 2, साम्बा में 1, डोडा में 2 और पुंछ में 1 कोरोना रोगी की मौत हुई है। आज 464 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए, इनमें श्रीनगर से 131, बारामूल्ला से 27, पुलवामा से 43, कुलगाम से 40, शोपियां से 27, अनंतनाग से 24, बडगाम से 50, बांदीपुरा से 14, गांदरबल से 3, जम्मू से 20, राजौरी से 3, रामबन से 4, कठुआ से 28, ऊधमपुर से 18, साम्बा से 9, पुंछ से 6, रियासी से 11 और किश्तवाड़ से 6 कोरोना रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली। 

PunjabKesari


अब तक 23,454 पाजिटिव मामले
आज 499 कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में अब 23,454 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं और 7310 मामले एक्टिव हैं। इनमें से जम्मू संभाग में 1870 और कश्मीर में 5440 मामले एक्टिव हैं। आज सबसे अधिक 113 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर से सामने आए हैं। वहीं बारामूल्ला में 44, पुलवामा में 9, कुलगाम में 20, शोपियां में 8, अनंतनाग में 73, बडगाम में 52, कुपवाड़ा में 17, बांदीपुरा में 49, गांदरबल में 41, जम्मू में 51, राजौरी में 5, रामबन में 1, कठुआ में 6, ऊधमपुर में 2, साम्बा में 5, पुंछ में 1 और किश्तवाड़ में 2 कोरोना पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। नए 499 कोरोना के मामलों में से 91 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 408 स्थानीय व अन्य लोग शामिल है। अब तक कुल 23,454 कोरोना के पाजिटिव मामलों में 4778 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री और 18,676 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 15,708कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 3369 और कश्मीर संभाग से 12,339 रोगी ठीक हुए हैं। कुल 23,454 पाजिटिव मामलों में से 5273 जम्मू संभाग और 18,181 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News