श्रीनगर में आतंकवादियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 11:51 PM (IST)

श्रीनगरः श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल थे और टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों को साजो-सामान मुहैया कराते थे। 

श्रीनगर पुलिस के एक ट्वीट में कहा, 'टीआरएफ के आतंकवादियों के चार सहयोगियों को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये चारों श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल थे और टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों को साजो-सामान मुहैया कराते थे। इसके पास से विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद हुआ है।' 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News