350वां प्रकाश पर्व : लालू को जमीन पर बैठने से नहीं कोई शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 02:42 PM (IST)

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव समागम को एक धार्मिक पर्व बताया और कहा कि उन्हें इस समारोह के दौरान जमीन पर बैठने से कोई शिकायत नहीं है। यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रकाशोत्सव एक धार्मिक पर्व था तथा सबके बैठने की व्यवस्था बनाई गई थी । उन्हें समारोह के दौरान जमीन पर बैठने से किसी तरह की शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि पूजा जमीन पर बैठकर ही की जाती है । प्रकाशोत्सव का पर्व बेहतर ढंग से संपन्न हुआ है। राजद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक दलों के पार्टी कोष को सार्वजनिक किए जाने के संबंध में दिए गए सलाह को लेकर पूछे जाने पर कहा कि मोदी इसके विशेषज्ञ हैं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मोदी भारतीय जनता पार्टीअध्यक्ष अमित शाह से पूंछे जो खरबों रुपए खर्च कर रहे हैं और ये लोग इसके खुद जानकार हैं। नोटबंदी का निर्णय लेकर 500 और 1000 रुपए के नोट का शहादत दिया गया है। गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में लालू यादव अपने दोनों मंत्री बेटों के साथ पहुंचे थे। लेकिन मंच पर जगह नहीं मिली और उन्हें नीचे बैठना पड़ा। माना जा रहा था कि नीचे बैठने से लालू नाराज हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News