दिल्ली के इस स्कूल के 32 छात्रों ने पास की NDA परीक्षा, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर जताई खुशी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने NDA की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब छात्र जल्द ही सेना में शामिल होकर बॉर्डर पर अपनी मातृभूमि की रक्षा करेंगे। दिल्ली के एक ही स्कूल के 32 छात्रों का NDA में सिलेक्शन होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा- दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
Delighted to share that 32 students from Delhi's Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School have cleared the NDA exam, one of the highest number from any school across the country
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2023
In just one year Delhi’s Armed Force Preparatory school has shown excellent results. I…
32 छात्रों ने पास की NDA परीक्षा
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो देश भर के किसी भी स्कूल से सबसे अधिक संख्या में से एक है।
दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर
सिर्फ एक साल में दिल्ली के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल ने बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।'