दिल्ली के इस स्कूल के 32 छात्रों ने पास की NDA परीक्षा, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर जताई खुशी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने NDA की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब छात्र जल्द ही सेना में शामिल होकर बॉर्डर पर अपनी मातृभूमि की रक्षा करेंगे। दिल्ली के एक ही स्कूल के 32 छात्रों का NDA में सिलेक्शन होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा- दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

32 छात्रों ने पास की NDA परीक्षा
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो देश भर के किसी भी स्कूल से सबसे अधिक संख्या में से एक है। 

PunjabKesari
दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर
सिर्फ एक साल में दिल्ली के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल ने बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News