BSE Odisha 10वीं का रिजल्ट घोषित, 94.69% छात्र पास, ऐसे करें चेक
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा बोर्ड (BSE Odisha) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा, मध्यमा और ओपन स्कूल के रिजल्ट 2025 घोषित कर दिए हैं। छात्र आज शाम 6 बजे के बाद अपना रिजल्ट ऑनलाइन, एसएमएस या डिजिलॉकर के जरिए देख सकते हैं। इस साल 94.69% छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं, जो एक बेहतरीन परिणाम है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
ऑनलाइन वेबसाइट से: छात्र अपने रिजल्ट bseodisha.ac.in या orissaresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।
एसएमएस के जरिए: अपने मोबाइल में टाइप करें – OR10 <स्पेस> रोल नंबर और भेजें 5676750 पर। जवाब में आपको आपका रिजल्ट मिल जाएगा।
डिजिलॉकर के जरिए: डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें। ‘BSE Odisha’ सर्च करें, फिर रोल नंबर डालकर मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें।