करंट लगने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम को अपने खेत में काम कर रहे दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वजीरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम परसिया मौजा तिवारी पुरवा निवासी सत्य नारायण तिवारी (16) और उसका छोटा भाई शिवम (8) धान की फसल को बैठाने के लिए खेत तैयार कर रहे थे।
उन्हीं लोगों से मिलने के लिए उनका साथी 19 वर्षीय रवि पांडेय भी मौके पर आ पहुंचा। इस बीच खेत के समीप लगे ट्रांसफार्मर के जरिये कंटीले तार में करंट उतर आने से तीनों उसकी चपेट में आकर झुलस गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।