3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जो IPL 2025 के बाद ले सकते हैं संन्यास, एक नाम तो हैरान कर देगा

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल का 18वां सीजन जोर-शोर से चल रहा है। हर बार की तरह इस बार भी मैदान पर नए सितारे उभर रहे हैं और पुराने दिग्गजों का अनुभव चमक रहा है। लेकिन कुछ ऐसे नाम हैं जिनसे जितनी उम्मीदें थीं, वह उससे कहीं पीछे नजर आ रहे हैं। इन खिलाड़ियों के पास शानदार करियर का अनुभव है लेकिन मौजूदा प्रदर्शन देखकर क्रिकेटप्रेमियों का मन निराश हो रहा है। अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या इन दिग्गजों को सम्मानपूर्वक क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए। ऐसे ही तीन बड़े भारतीय नाम इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिनके प्रदर्शन में गिरावट साफ देखी जा सकती है और जिन्हें IPL 2025 के बाद संन्यास का विचार कर लेना चाहिए।

1. रवींद्र जडेजा – न बल्ला चला, न दमदार प्रभाव दिखा

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम जब भी आता है तो फील्डिंग से लेकर गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी तक का संतुलन दिखता है। लेकिन IPL 2025 में जड्डू उस प्रभाव को दोहराने में नाकाम रहे हैं। गेंद से उन्होंने थोड़ी बहुत भूमिका निभाई है लेकिन बल्लेबाजी में वह लगातार फ्लॉप रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जब अंतिम ओवरों में तेजी से रन चाहिए होते हैं तब जडेजा संघर्ष करते नजर आते हैं। उनकी धीमी पारियों ने टीम के स्कोर पर असर डाला है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या अब उन्हें युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता छोड़ देना चाहिए।

2. एमएस धोनी – कप्तान कूल की चमक अब फीकी

एमएस धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन आईपीएल में वह अब तक सक्रिय हैं। हालांकि अब उनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा। धोनी ज्यादातर मैचों में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आते हैं और सीमित गेंदों में बड़े हिट लगाने की कोशिश करते हैं। मौजूदा सीजन में उनका स्ट्राइक रेट भी गिरा है और छक्कों की बात करें तो वह भी कम हो गए हैं। कुछ मैचों में तो उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण चेन्नई को मैच गंवाना पड़ा है। ऐसे में यह सही समय हो सकता है जब धोनी खुद सम्मानपूर्वक रिटायरमेंट लेकर अपनी विरासत को संजो लें।

3. रोहित शर्मा – ना लय, ना रन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि वह आईपीएल 2025 में शानदार वापसी करेंगे। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलटी रही। रोहित इस सीजन खेले शुरुआती तीन मैचों में केवल 21 रन बना सके हैं। वह न तो क्रीज पर टिक पा रहे हैं, न ही उनके शॉट्स में वह पुराना टच नजर आता है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि अगर फॉर्म वापस नहीं आ रहा है और रन नहीं बन रहे तो क्या उन्हें खुद आगे बढ़कर युवाओं के लिए जगह नहीं बनानी चाहिए? एक शानदार करियर को सम्मान के साथ खत्म करना ही बेहतर होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News