hair dye dangerous: बार-बार हेयर डाई करने से लड़की को हुई खतरनाक बीमारी, किडनी तक डैमेज!
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया में फैशन और ग्लैमर का जादू इतना गहरा हो गया है कि कई लोग अपनी पसंदीदा हस्तियों जैसा दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं – चाहे वो मेकअप हो, कपड़े हों या हेयरस्टाइल। लेकिन जब यह दीवानगी हद पार कर जाए, तो उसका अंजाम सेहत पर भयानक असर डाल सकता है। चीन में एक 20 वर्षीय युवती को यही दीवानगी इतनी महंगी पड़ी कि अब वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही है।
हर महीने सैलून जाना पड़ा भारी
यह युवती अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी की तरह हेयरस्टाइल पाना चाहती थी। इसके लिए वह हर महीने सैलून जाती और हेयर डाई करवाती। वह बार-बार बालों का रंग बदलती रही, लेकिन उसे अंदाज़ा नहीं था कि ये फैशन उसके शरीर में धीरे-धीरे ज़हर घोल रहा है। कुछ समय बाद, उसके पैरों पर लाल चकत्ते पड़ने लगे, जोड़ों में असहनीय दर्द और पेट में मरोड़ की शिकायतें शुरू हो गईं। जब डॉक्टरों ने जांच की, तो सामने आया कि उसकी किडनी में सूजन (Nephritis) हो चुकी है। वजह थी हेयर डाई में मौजूद जहरीले रसायनों का लगातार इस्तेमाल।
हेयर डाई में छिपे ज़हरीले तत्व
विशेषज्ञों के मुताबिक, कई हेयर डाई उत्पादों में लेड (Lead), मरकरी (Mercury) और अन्य भारी धातुएं होती हैं। ये सिर्फ बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि फेफड़ों, लिवर और किडनी को भी प्रभावित कर सकते हैं, और लंबे समय तक इनसे संपर्क कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देता है। डॉ. ताओ चेनयांग के अनुसार, महिला की हालत गंभीर हो गई थी क्योंकि वह लगातार डाई में मौजूद हानिकारक केमिकल्स के संपर्क में थी। डॉक्टर ने चेताया कि फैशन की अंधी दौड़ में लोग यह भूल जाते हैं कि केमिकल्स शरीर को भीतर से जला सकते हैं।
क्या कहती है रिसर्च?
2022 में IJERPH (International Journal of Environmental Research and Public Health) में प्रकाशित एक स्टडी में यह पाया गया कि परमानेंट हेयर डाई में मौजूद Aromatic Amines जैसे केमिकल्स कैंसर की आशंका बढ़ाते हैं, खासकर ब्लैडर कैंसर का जोखिम। इसके अलावा, लंबे समय तक हेवी मेटल्स युक्त डाई का उपयोग हार्मोनल असंतुलन, लीवर और किडनी की कार्यप्रणाली पर सीधा प्रभाव डाल सकता है।
फैशन से पहले सेहत – डॉक्टरों की चेतावनी
डॉक्टरों का कहना है कि लोग स्टाइल के चक्कर में अपनी सेहत दांव पर लगा देते हैं। बालों को बार-बार रंगने से बचना चाहिए, और अगर जरूरी हो तो सर्टिफाइड, केमिकल-फ्री और हेवी मेटल्स रहित उत्पादों का चयन करें।
-डाई का उपयोग करते समय दस्ताने पहनें
-अच्छी तरह हवादार स्थान में हेयर कलर करें
-पैकेजिंग पर मौजूद इंग्रीडिएंट्स को ध्यान से पढ़ें
-किसी भी नई डाई को पहले पैच टेस्ट करें
क्या सेलेब्रिटी जैसी दिखने की चाहत आपकी ज़िंदगी से बड़ी है?
डॉक्टरों ने सख्त लहजे में कहा – "कोई भी सेलेब्रिटी आपकी किडनी या सेहत से कीमती नहीं है।" अगर आप किसी की नकल करते हुए अपनी मूल पहचान और स्वास्थ्य दोनों को खो रहे हैं, तो ये महज एक लुक नहीं, एक आत्मघाती कदम है।