बांग्लादेश में 12 फरवरी को होगा संसदीय चुनाव, शेख हसीना को हटाए जाने के बाद पहली बार होगी वोटिंग

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 09:56 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव कराए जाएंगे। अगस्त 2024 में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद यह पहले चुनाव होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मतदान 12 फरवरी, 2026 को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा।''

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय सहमति आयोग के सुधार प्रस्तावों पर जनता की राय जानने के लिए मतदान के दिन, 12 फरवरी को एक साथ जनमत संग्रह भी कराया जायेगा। सीईसी की राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात के एक दिन बाद यह घोषणा की गई। राष्ट्रपति ने सीईसी को आम चुनाव को ‘‘स्वतंत्र और निष्पक्ष'' तरीके से संपन्न कराने के लिए ‘‘पूर्ण समर्थन और सहयोग'' का आश्वासन दिया था। यूनुस ने बार-बार कहा है कि बांग्लादेश में फरवरी में ‘‘ऐतिहासिक'' चुनाव होंगे। यूनुस ने जमीनी स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक जिम्मेदारी है। यदि हम इसे ठीक से निभा पाते हैं, तो अगला चुनाव जनता के लिए भी ऐतिहासिक बन जायेगा।''

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है और नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर से चार जनवरी तक होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। नासिर ने कहा कि उम्मीदवारों की अंतिम सूची 21 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। चुनाव प्रचार 22 जनवरी से शुरू होगा और 10 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे तक चलेगा। पिछले आम चुनाव जनवरी 2024 में हुए थे। हसीना ने विवादों और प्रमुख पार्टियों द्वारा बहिष्कार से घिरे इन चुनावों में जीत हासिल की थी।

वर्ष 2024 के चुनाव में हसीना की जीत के छह महीने बाद, उनकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गये थे। हिंसक प्रदर्शनों के कारण हसीना को पांच अगस्त, 2024 को भारत आना पड़ा था। इसके तीन दिन बाद, यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में पदभार संभाला था। अंतरिम सरकार ने हसीना की अवामी लीग को भंग कर दिया है। अवामी लीग की नेता हसीना (78) भारत में रह रही हैं। गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) मुख्य पार्टी बनकर सामने आई है, जबकि उसकी कभी सहयोगी रही जमात-ए-इस्लामी, अवामी लीग की गैर मौजूदगी में मुख्य प्रतिद्वंद्वी बन गई है। दोनों पार्टियों ने 300 सीट वाली संसद के चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

बीएनपी के महासचिव मिर्जा फलहरुल इस्लाम आलमगीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान लंदन में 17 साल के निर्वासन के बाद ‘‘बहुत जल्द'' बांग्लादेश लौटेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन हमारे नेता बांग्लादेश की धरती पर कदम रखेंगे, पूरे देश को उनकी मौजूदगी का अहसास होना चाहिए।'' इस साल फरवरी में गठित ‘नेशनल सिटिजन पार्टी' (एनसीपी), ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' (एसएडी) का एक राजनीतिक संगठन है, जिसने पिछले साल हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था, जिसके परिणामस्वरूप हसीना को सत्ता से हटा दिया गया था। भाषा

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News