सिर में मारी गोली, इलाज के दौरान दो बार आया हार्ट अटैक... शेख हसीना के तख्तापलट में शामिल युवा नेता पर जानलेवा हमला

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:22 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के बाद अब भारत के एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी अज्ञात हमलावरों का डर बढ़ता नजर आ रहा है। बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट में अहम भूमिका निभाने वाले और भारत-विरोधी बयानों के लिए चर्चित युवा नेता शरीफ उस्मान हादी पर जानलेवा हमला किया गया है। बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी।

यह हमला उस समय हुआ जब शरीफ उस्मान हादी टुकटुक-रिक्शा से कहीं जा रहे थे। खास बात यह है कि बांग्लादेश में आम चुनावों की घोषणा के ठीक अगले दिन, यानी शुक्रवार 12 दिसंबर 2025, को इस घटना को अंजाम दिया गया। हादी आने वाले आम चुनावों में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे थे।

उस्मान हादी की हालत बेहद नाजुक

गोली लगने के बाद शरीफ उस्मान हादी को गंभीर हालत में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दोपहर करीब 2:40 बजे भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के मुताबिक, गोली हादी के सिर के दाहिने हिस्से से घुसी और बाएं हिस्से से बाहर निकल गई। इससे साफ होता है कि हमलावरों ने बेहद नजदीक से, यानी पॉइंट-ब्लैंक रेंज से गोली चलाई। डॉक्टरों ने बताया कि गोली के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े अब भी हादी के दिमाग में फंसे हुए हैं।

इलाज के दौरान यह भी सामने आया कि शरीफ उस्मान हादी को अब तक दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें सर्जरी के लिए विदेश भेजा जा सकता है।

फिलहाल हादी को एवेरकेयर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दिमाग में सूजन और अत्यधिक दबाव के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अगर हालात और बिगड़े, तो दिमाग का एक हिस्सा हटाने तक की नौबत आ सकती है।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की पुलिस ने बताया कि इस हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा गया है कि दोनों हमलावर काले रंग के हेलमेट पहने हुए थे और बाइक पर सवार थे।

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने पूरी वारदात को कुछ ही सेकेंडों में अंजाम दिया। उस्मान हादी हाई कोर्ट इलाके की ओर टुकटुक-रिक्शा से जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार हमलावर आए। बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने अचानक बंदूक निकाली और बेहद करीब से हादी पर गोली चला दी।

गोली लगते ही शरीफ उस्मान हादी रिक्शे से गिरकर सड़क पर जा गिरे, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News