पैसेंजर्स ने PPE किट और मास्क पहनने से किया इनकार, एयर एशिया इंडिया ने विमान से उतारा

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दो हवाई यात्रियों को एयर एशिया इंडिया ने विमान से उतार दिया। ये यात्री सोमवार को गोवा से मुंबई जा रहे एक विमान में मध्य सीटों पर बैठे थे और PPE किट पहनने से इनकार कर रहे थे। वहीं, इंडिगो ने नियमों का पालन नहीं करने वाले दो यात्रियों को पिछले तीन दिनों में सुरक्षा अधिकारियों को सौंपा है। अधिकारियों के अनुसार एयर एशिया इंडिया ने PPE गाउन नहीं पहनने वाले दो यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की।

 

वहीं इंडिगो ने दो अलग-अलग विमानों के यात्रियों को मास्क पहनने से इनकार करने की वजह से सुरक्षा अधिकारियों को गंतव्य स्थल पर सौंप दिया। भारतीय विमानन नियामक (DGCA) ने शनिवार को एयरलाइनों को उन यात्रियों को विमान से उतारने के लिए कहा था जो बार-बार आग्रह के बाद भी मास्क ‘ठीक' तरह से नहीं पहनते हैं। ये घटनाएं ऐसे समय में सामने आई हैं जब बुधवार को मीडिया में ये खबरें आई थीं कि चार यात्रियों को मंगलवार को मास्क ठीक तरह से नहीं पहनने की वजह से एलायंस एयर ने सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया था। एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि बार-बार आग्रह के बाद भी दो यात्री नियमों का पालन करने से इनकार कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News