अमेरिका के फ्लोरिडा में 2 पंजाबी युवकों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 05:18 PM (IST)
Florida: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में दो भारतीय युवकों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। ये दोनों युवक पंजाब के दोआबा क्षेत्र से ताल्लुक रखते थे। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय अमनदीप सिंह, जो होशियारपुर जिले के गरावाहला गांव के निवासी थे, और 21 वर्षीय साहिलप्रीत सिंह, जो कपूरथला जिले के मसिता गांव के निवासी थे, के रूप में हुई है। दोनों युवक अमेरिका में वर्क परमिट पर थे और स्थानीय स्टोर्स में काम कर रहे थे। वे एक साथ रहते थे और मंगलवार को एक स्थानीय कम्युनिटी सेंटर के स्विमिंग पूल में गए थे, जहाँ यह दुखद घटना घटी।
अमनदीप सिंह के परिवार को इस हादसे की सूचना अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी से फोन के माध्यम से दी गई। अमनदीप के चाचा, जसविंदर सिंह, ने बताया कि उनका भतीजा परिवार का इकलौता बेटा था और वे पिछले पांच वर्षों से अमेरिका में रह रहे थे। परिवार अभी तक नहीं जानता कि हादसा कैसे हुआ।दूसरी ओर, साहिलप्रीत सिंह का परिवार, जिनकी विदेश यात्रा केवल पांच महीने पहले ही शुरू हुई थी, इस हादसे से पूरी तरह से सदमे में है।