इंडोनेशिया में बड़ा हादसा, मालुकु प्रांत में स्पीडबोट डूबने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 10:47 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः इंडोनेशिया के पूर्वी मालुकु प्रांत में शुक्रवार को सेराम बागियान बारात रीजेंसी के जल क्षेत्र में 30 यात्रियों को ले जा रही एक स्पीडबोट के डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई, प्रांतीय खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख मुहम्मद अराफा ने यह जानकारी दी।
अराफा ने कहा कि स्पीडबोट ‘दुआ नोना', स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:00 बजे पानी की सतह पर तैर रहे लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई, जिससे नाव की पतवार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने शिन्हुआ को फोन पर बताया कि हादसे में आठ लोग मारे गए। यह दुर्घटना रीजेंसी के एक बंदरगाह से प्रांतीय राजधानी अंबोन सिटी के रास्ते में नाव के रवाना होने के तुरंत बाद हुई।
खोज और बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय खोज और बचाव कार्यालय के कर्मी, जल पुलिस, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की नावें और सामुदायिक स्वयंसेवक शामिल रहे। अराफा ने कहा कि खराब संचार सेवा ने बचावकर्मियों के बीच समन्वय में बाधा उत्पन्न की है।