होनोलूलू: नववर्ष जश्न के मौके पर आतिशबाजी से हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 10:29 AM (IST)
नेशनल डेस्क। हवाई राज्य के होनोलूलू शहर में नववर्ष के जश्न के दौरान एक आतिशबाजी के विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।
होनोलूलू अग्निशमन विभाग ने एक बयान में बताया कि यह दर्दनाक हादसा होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अमेरिकी वायु सेना एवं नौसेना के संयुक्त अड्डे के पास एक घर के बाहर हुआ। यह स्थान यूएसएस एरिजोना मेमोरियल से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें: गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, CM फडणवीस की उपस्थिति में हुई ऐतिहासिक घटना
आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) के अनुसार विस्फोट के बाद घटनास्थल पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#TCSN | Al menos tres personas murieron y otras 20 resultaron gravemente heridas en una explosión de fuegos artificiales ocurrida en vísperas de Año Nuevo en un barrio cerca de Honolulu, Hawái, #EstadosUnidos, según reportes de la policía local.
— TCS NOTICIAS (@tcsnoticias) January 1, 2025
📹: Cortesía #Internacionales pic.twitter.com/ffELXlGeIj
ईएमएस विभाग के निदेशक डॉ. जिम आयरलैंड ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरे 30 वर्षों के कार्यकाल में यह सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है।" उनका कहना था कि इस प्रकार की घटना बहुत दुखद और दुर्लभ है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में DCM के ड्राइवर की मौत
वहीं होनोलूलू के मेयर रिक ब्लैंगियार्डी ने भी एक बयान जारी किया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
होनोलूलू में नववर्ष के जश्न के दौरान हुई आतिशबाजी के विस्फोट ने 2 लोगों की जान ले ली जबकि अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय अधिकारियों ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है जबकि घायलों का इलाज जारी है। यह हादसा एक भयानक त्रासदी के रूप में सामने आया है जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।