नववर्ष पर गोलीबारी में 2 बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 10:58 AM (IST)

International Desk: दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मॉन्टेनेग्रो के सेटिंजे शहर में नववर्ष पर गोलीबारी में दो बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देश के गृह मंत्री डेनिलो सारानोविक ने जानकारी दी। सारोनोविक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावर फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सेटिंजे शहर राजधानी पोडगोरिका से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। विशेष पुलिस अधिकारी हमलावर की तलाश कर रहे हैं। एक बयान में कहा गया है कि व्यक्ति ने बुधवार को एक बार में गोलीबारी की और फरार हो गया।

 

पुलिस ने हमलावर का नाम केवल ए.एम. बताया है और कहा है कि वह 45 वर्ष का है। राष्ट्रपति जैकोव मिलेतोविक ने कहा कि वह घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘छुट्टी के दिन खुशियां मनाने के बजाय...हम निर्दोष लोगों की जान जाने से गमगीन हैं।'' प्रधानमंत्री मिलोजको स्पेजिक ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और तीन दिन के शोक की घोषणा की।  उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भयावह घटना है, जिसने हम सभी को प्रभावित किया है।'' लगभग 6,20,000 की आबादी वाले छोटे से देश मॉन्टेनेग्रो में पिस्तौल रखना आम बात है। इससे पहले अगस्त 2022 में भी सेटिंजे में इसी तरह की घटना में दो बच्चों समेत 10 लोग मारे गए थे।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News