पहले दोस्त बनाया, शराब पिलाई और कार में बैठाकर लगा दी आग, खुद की मौत की झूठी कहानी रचकर हड़पे बीमे के 2 करोड़
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक दम्पति ने यूट्यूब से आइडिया लेकर एक दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी, ताकि पति की मौत का झूठा ड्रामा रचकर बीमा कंपनी से करोड़ों रुपये का क्लेम हासिल कर सकें। पुलिस ने इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए पति-पत्नी सुनील सिंह और हेमा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
यूट्यूब से सीखा मर्डर प्लान
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सुनील और हेमा सिंह भारी कर्ज में डूबे हुए थे। इस कर्ज से छुटकारा पाने और रातोंरात अमीर बनने के लालच में उन्होंने एक खौफनाक योजना बनाई। उन्होंने हत्या करने का तरीका सीखने के लिए यूट्यूब वीडियो का सहारा लेकर प्लान तैयार करने के बाद उन्होंने उस पर काम करना शुरू किया। उन्होंने विनोद चौहान नाम के एक शख्स से दोस्ती की जो दिखने में सुनील जैसा था और उसकी हाइट भी सुनील से काफी मिलती-जुलती थी। हेमा और सुनील ने पहले ही यह बात नोटिस कर ली थी और विनोद का विश्वास जीतने के लिए उससे दोस्ती बढ़ाई।
शराब पिलाई, फिर कार में ज़िंदा जलाया
एक दिन हेमा और सुनील ने विनोद को अपने पास बुलाया और उसे दोस्ती के नाम पर खूब शराब पिलाई। उन्होंने विनोद को इतनी ज़्यादा शराब पिला दी कि वह अपनी सुध-बुध खो बैठा। इसके बाद, सुनील और हेमा ने बेहोश विनोद को अपनी गाड़ी में बैठाया और उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के पास एक सुनसान जगह पर ले गए। वहाँ गाड़ी खड़ी करके उन्होंने अपनी खौफनाक साजिश को अंतिम अंजाम दिया। उन्होंने कार में रखे सिलेंडर का नोजल खोला और कपूर से आग लगाकर दोनों वहाँ से भाग निकले।
ये भी पढ़ें- 15 जुलाई से बदल गए यूट्यूब के मोनेटाइजेशन के नियम, AI कंटेंट के लिए लागू हुई नई शर्त
पति की मौत की अफवाह फैलाई, बीमा क्लेम किया
चंद ही मिनटों में कार बुरी तरह से जल गई और उसके अंदर बैठे विनोद की ज़िंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जलने की वजह से शव की पहचान करना मुश्किल हो गया। हेमा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शोर मचाया और अफवाह फैलाई कि कार में उनके पति सुनील सिंह की मौत हो गई है। हेमा और सुनील ने अपने घरवालों से भी सुनील की मौत की झूठी ख़बर छिपाए रखी और उन्हें विश्वास दिला दिया कि इस कार हादसे में सुनील की ही जान गई है।
इस झूठी ख़बर के आधार पर हेमा ने सुनील के नाम पर हुआ बीमा क्लेम कर लिया। बीमा कंपनी से हेमा को 2 करोड़ रुपये मिल गए। सुनील पूरे षड्यंत्र को अंजाम देने के बाद अपनी साली के घर पर छिपा हुआ था। उधर, सुनील के पिता को इस साजिश की कोई खबर नहीं थी और वे अपने बेटे सुनील का पिंडदान भी कर चुके थे।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से विफल
ऐसे हुआ पर्दाफाश और गिरफ्तारी
हेमा और सुनील की यह साजिश ज़्यादा समय तक छिप नहीं पाई। उन्होंने 30 जून को विनोद की हत्या की थी और अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस को सुनील के किसी जानने वाले ने देख लिया था, जिससे पुलिस को शक हुआ और उन्होंने जाँच शुरू की।
पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोन नहीं चुका पा रहे थे और बीमा के 2 करोड़ रुपये के लालच में आकर उन्होंने यह जघन्य अपराध किया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने एक ज़िंदा युवक को धोखे से बुलाया, शराब पिलाई और फिर कार में जलाकर मार डाला। अब पुलिस मामले की गहन जाँच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।