नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन का गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 04:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर पर फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान एक भारतीय फील्ड गन का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घटना नासिक रोड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को हुई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय गोहिल विश्वराज सिंह और 21 वर्षीय सैफत शित के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी, तभी एक गोला फट गया। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें MH अस्पताल देवलाली में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हवलदार अजीत कुमार की शिकायत पर देवलाली कैंप पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।