दिवाली से पहले दिल्ली में 2,000 किलोग्राम मिलावटी मिठाइयां जब्त

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:39 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में छापेमारी कर 2,000 से 2,500 किलोग्राम तक मिलावटी दूध से बनीं मिठाइयां जब्त कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह कार्रवाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के उत्पादन की सूचना मिलने के बाद की गई। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारी मात्रा में मिलावटी दूध से बनी मिठाइयों के डिब्बे बरामद किए गए। जब्त किए गए उत्पाद की आपूर्ति त्योहारों से पहले शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों में की जानी थी।'' 

अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई मिठाइयों के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि मिलावट की प्रकृति और सीमा का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस परिसर में मिठाइयां बनाई जा रही थीं उसे सील कर दिया गया है और जिम्मेदार लोगों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News